India News (इंडिया न्यूज), Student Suicide Case: कोटा में लगातार छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं राजधानी जयपुर से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जयपुर के एमएनआईटी की बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका शव रविवार रात 9 बजे कैंपस में मिला। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। छात्रा पाली के देसूरी की रहने वाली है, जिसका नाम दिव्याराज मेघवाल बताया जा रहा है। वह 21 साल की थी और आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस, पूछताछ जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। एसीपी (मालवीय नगर) आदित्य पूनिया ने बताया कि दिव्या के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस अभी भी आत्महत्या की थ्योरी की जांच में जुटी हुई है। हालांकि अन्य एंगल से भी जांच और पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि दिव्या के कमरे की तलाशी ली गई है। उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी। हॉस्टल के अन्य छात्रों और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। शायद इससे कुछ सुराग मिल सके।

Jaipur Gold Silver Price: बड़ी खुशखबरी! सोना और चांदी के भाव स्थिर, जानें क्या है जयपुर सर्राफा बाजार में आज का रेट

इस घटना से कैंपस में शोक का महौल

इस घटना से एमएनआईटी कैंपस में शोक का माहौल है। एक युवा और होनहार छात्रा का चले जाना सभी के लिए दुखदायी है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा। दिव्या के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब का कहर, संदिग्ध हालात में 7 की मौत, 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश