India News (इंडिया न्यूज) AIIMS Bomb Threat: राजस्थान के जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, AIIMS के डायरेक्टर को ईमेल के जरिए सुसाइड आरडीएक्स बॉम्बिंग की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं।
अवैध शराब की छापेमारी पुलिस को पड़ी भारी, महिलाओं और शराब कारोबारियों ने की झड़प
कैसे मिला धमकी भरा ईमेल?
बता दें, जोधपुर पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमकी भरा ईमेल अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से भेजा गया है। संदेह है कि किसी ने फर्जी आईडी बनाकर यह मेल किया है। फिलहाल, साइबर टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है। देखा जाए तो, धमकी मिलने के बाद जोधपुर पुलिस ने बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे AIIMS परिसर की सघन जांच शुरू की। सुरक्षा कड़ी करते हुए पार्किंग एरिया और अस्पताल के अंदर खड़ी गाड़ियों की भी तलाशी ली गई। राहत की बात यह रही कि अब तक परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। हालांकि, पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही तलाशी अभियान को समाप्त किया जाएगा।
राजस्थान में पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
ऐसे में, राजस्थान में इससे पहले भी कई बार धमकी भरे कॉल और ईमेल आ चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में जोधपुर और जयपुर एयरपोर्ट सहित कई रेलवे स्टेशनों, स्कूलों और होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दूसरी तरफ, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई है। फिलहाल, AIIMS प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी सतर्कता बरत रही हैं।