India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur AIIMS: जोधपुर AIIMS में नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ रैगिंग की गई थी। जिसके बाद 3 सीनियर छात्राओं के खिलाफ शिकायत की गई थी। वहीं AIIMS प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की गई थी। वहीं रैगिंग करने वाले छात्राओं ने गलती स्वीकार की थी और कहा था कि उन्होंने बस मजाक किया था। लेकिन रैगिंग के खिलाफ एम्स प्रशासन ने अब कार्रवाई की है। इसके तहत 3 सीनियर छात्राओं को सजा दी गई है। इसके तहत छात्रा को एकेडमिक गतिविधि से वंचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है AIIMS प्रशासन ने 1 छात्रा को 3 महीने तक, दूसरी छात्रा को 1 महीने तक के लिए एकेडमिक गतिविधियों से वंचित कर दिया गया है। जबकि 1 छात्रा को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
प्राथमिक जांच करवाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोधपुर AIIMS के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने 8 मार्च को फ्रेशर्स पार्टी करना तय किया था। इसकी तैयारियों के तहत बीते 15 फरवरी को एक्टिविटी रूम में इसकी तैयारियों को लेकर स्टूडेंट्स एकत्रित हुए थे। इस दौरान फर्स्ट ईयर की एक छात्रा को 3 सीनियर छात्राओं ने परेशान करना शुरू कर दिया। इस छात्रा के साथ बातचीत और उसके लिए बोले गए शब्दों से पीड़ित छात्रा आहत हो गई, जबकि रैगिंग करने वाली छात्राओं ने इसे एन्जाय किया। पीड़ित छात्रा ने AIIMS निदेशक तक लिखित में अपनी शिकायत पहुंचा कर रैगिंग करने वाली तीनों छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बीच सत्र में और छात्रा के प्रवेश के 6 महीने बाद हुई रैगिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए AIIMS प्रशासन ने मामले की प्राथमिक जांच करवाई, जिसमें तीनों आरोपी छात्राओं ने अपनी गलती स्वीकार की। मामला एंटी रैगिंग कमेटी के सामने रखा गया, जिसमें तय किया गया कि एक सब कमेटी मामले की गहनता से जांच करेगी, बयान लेगी और तय करेगी कि दोषी छात्राओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।