India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: श्रीगंगानगर जिले की लालगढ़ जाटान हवाई पर अब एयरपोर्ट में कन्वर्ट होगी। जिसके बाद फिर से इस हवाई पट्टी से उड़ाने शुरू हो जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2029-30 के लिए देश में जिन पचास एयरपोर्ट को विकसित करने का रोडमैप तैयार किया है, उसमें श्रीगंगानगर जिले का नाम भी शामिल है।

खुशी की लहर

आपको बता दें कि इससे पहले लालगढ़ जाटान में सिर्फ 7 सीटर विमान ही लेंड होते थे। सेना के साथ एमओयू होने के बाद हवाई पट्टी सेना के अधिकार में थी। लेकिन अब यहां से आम उड़ाने भी शुरू होगी। इसे लेकर जिले के लोगों में खुशी की लहर है। हवाई पट्टी से कन्वर्टेड इस एयरपोर्ट से 50 सीटर तक के विमान उड़ सकेंगे। इस हवाई पट्टी का निर्माण 1952 में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के श्रीगंगानगर आगमन पर किया गया था।

विकसित करने का रोडमैप तैयार किया

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाल में देश में 50 एयरपोर्ट को विकसित करने का रोडमैप तैयार किया है। श्रीगंगानगर ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट-2 की सूची में शामिल हैं। राजस्थान में इसके अलावा झालावाड़ और बाड़मेर के उत्तरलाई को ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट-2 की सूची में शामिल किया गया है। श्रीगंगानगर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम गत वर्ष दिसम्बर में लालगढ़ हवाई पट्टी का निरीक्षण कर तकनीकी फिजिबिलिटी देख चुकी है।

हवाई यातायात की मांग को पूरा करेगा

जो पहले से ही मौजूद होता है और जिसे नए हवाई यातायात की जरूरतों के अनुसार नए सिरे से बनाया जाता है या विस्तारित किया जाता है। श्रीगंगानगर में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट का विकास राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सहयोग से किया जाएगा। यह हवाई अड्डा श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों की हवाई यातायात की मांग को पूरा करेगा। श्रीगंगानगर में एयरपोर्ट बनने से पंजाब-हरियाणा के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। क्योंकि राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला पंजाब हरियाणा के बिल्कुल नजदीक है।

घरों को लूटा…महिलाओं को बिना कपड़ों के सड़कों पर घुमाया, इस मुस्लिम देश में मची सबसे बड़ी तबाही, 1000 से अधिक लोगों की मौत