India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: देशभर में मंगलवार देर रात को नए साल का जश्न बेहद हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी के चलते अजमेर शहर भर में मंदिरों और दरगाहों में विशेष सजावट की गई है। साथ ही शहर भर की विभिन्न निजी होटल में सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है। इसी के चलते अजमेर शहर की सुरक्षा एजेंसी सहित पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।

81 साल पहले सुभाष चंद्र बोस ने अंग्रेजों की नाक के नीचे पहली बार फहराया था तिरंगा, इसके बाद अंडमान बन गया भारत का हिस्सा

पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बात दें कि अजमेर के सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की तो इस साल ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मुबारक का आगाज भी दो या तीन जनवरी को होगा और इसी के चलते जायरानों का हुजूम भी उमड़ता नजर आ रहा है। नया साल और उर्स मुबारक एक साथ होने की वजह से दरगाह में खासी रौनक देखी जा रही है और इसी के चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित सुरक्षा एजेंसियों ने जायरानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस का दल बल तैनात कर रखा है।

Bihar Police: शराब विरोधी अभियान को मिली सफलता, सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद, इस गांव की क्यों हुई विशेष तारीफ?

अलर्ट मोड पर प्रशासन

सुरक्षा की बात की जाए तो दरगाह के सभी मुख्य द्वारों पर प्रवेश से पहले पुलिस जाता प्रत्येक जायरीन की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं, तो वहीं भीड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस के जवान भी तैनात नजर आ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि 5 सालों से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में ख्वाजा के चाहने वालों ने एक नया चलन आरंभ किया है। जहां गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार सहित अन्य राज्यों से लोग नववर्ष से पूर्व दरगाह आते हैं और नववर्ष की मध्य रात्रि दरगाह के मुख्य द्वार के बाहर केक काटकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। नए साल का सफर आरंभ करते हैं। ऐसी लोगों की मान्यताएं हो गई हैं और इसी के चलते प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहता है।