India News (इंडिया न्यूज़), Ajmer Dargah: देश मे हिन्दू मुस्लिम ,मस्जिद मंदिर और आस्था,संविधान को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में अजमेर शरीफ दरग़ाह को ऐसी ओछी राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। अजमेर दरगाह में विश्व भर के सभी धर्म के लोगो की गहरी आस्था है। ऐसे कहना है सूफी इस्लामिक बोर्ड के चेयरमेन मंसूर खान का जो अजमेर शरीफ पहुंचे हुए है।

मंसूर खान ने कही ये बात

मंसूर खान ने अजमेर दरगाह में हजारी दी जिन्हें ख़ादिम सैय्यद गफ़्फ़ार अली फरीदी ने ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी की। मीडिया से बातचीत में मंसूर खान ने कहा कि जिस तरह देश के हालात बने हुए है उससे साफ लगता है कि कुछ लोग वक़्फ़ बोर्ड मामले को दबा कर मस्जिद मंदिर और अब अजमेर दरगाह पर दावा करके ओछी राजनीति कर रहे है जो बिल्कुल गलत है।
उन्होंने कहा कि राज जैन नाम के एक शख्स ने ख्वाज़ा साहब की बारगाह से प्रभावित हो कर अपने गाँव मे सर्व धर्म ख्वाज़ा मंदिर बनाया हुआ है जहां वो अपने रीति रिवाज से पूजा पाठ करता है। इस लिए ख्वाज़ा साहब सब धर्म जाति के लिए आये है यहां राजनीति करना गलत है।