India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer Dargah: देश भर में अजमेर दरगाह मंदिर दावा मामले को लेकर जबरदस्त बहस और सियासत देखी जा रही है। हिन्दू मुस्लिम आस्था और संविधान को लेकर नए नए बयान सामने आ रहे है। ऐसे में अब कर्नाटक तुमकुर सिटी विधानसभा प्रत्याक्षी निसार अहमद आरिफ़ का भी बयान सामने आया है। एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के चेयरमेन निसार अहमद ने हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज की दरग़ाह में मंदिर बताने वाले हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को नादान बताते हुए कहा कि ख्वाज़ा साहब एक दरख़्त है और इनकी जड़ें विश्व भर में फैली हुई है। ऐसे में अगर कोई इनको हाथ लगाने की बात तो दूर ,इन पर निगाहे भी उठाएंगे तो गिर जाएंगे और खत्म हो जाएंगे।

‘इनकी तरफ से विवादित आवाज उठाना गलत बात’

ख्वाज़ा साहब की दरग़ाह को लेकर इनकी तरफ से विवादित आवाज उठाना अब ये दर्शाता है कि देश के विवादित सब ही मसले ख्वाज़ा साहब के करम से जल्द खत्म हो जाएंगे । क्योंकि इन्होंने अब ख्वाज़ा साहब की तरफ निगाह डाली है जो कि समस्त धर्म जाति के लिए एक आस्था का बड़ा केंद्र है। ख्वाज़ा साहब की दरग़ाह कौमी एकता की दुनिया मे एक बड़ी मिसाल है। भारत सरकार को इसमे दखल देना चाहिए और विष्णु गुप्ता जैसे नादानों को रोकना चाहिए वरना इन जैसे नादान लोग ख्वाज़ा साहब की निगाहों से ही खत्म हो जाएंगे।

Weather Update:दिल्ली NCR और UP में बढ़ने वाली है ठिठुरन…रजाई के साथ निकाल ले ‘छाता’, जाने आने वाले समय में कितना गिरने वाला है पारा

अजमेर दरगाह एक ऐसा धार्मिक स्थल है जहां राजा रजवाड़ा,मुग़ल बादशाहों और मराठों ने अपना मत्था टेका और ख्वाज़ा साहब का आशीर्वाद लिए। निसार अहमद ने आखिर में कहा कि इन नादानों को आग से नही खेलना चाहिए वरना हाथ जल जाता है मगर अजमेर दरगाह आग नही बल्कि एक तूफान है जिसकी तरफ जाओगे पुर्जे पुर्जे हो जाओगे।

Bihar Weather Update: ठिठुरन के साथ सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बारिश का रहेगा असर जारी

ऐसे में अजमेर जिला प्रशासन को भी विष्णु गुप्ता जैसे अपराधियो की तरफ ध्यान देना चाहिए ताकि कोई ऐसी घटना ना घटे जिससे दो समुदाय में नफरत या झगड़ा पैदा हो। उन्होंने देश की जनता से अपील की के जैसे सब अजमेर शरीफ आते है वैसे ही आस्था से आये और प्यार मोहब्बत से रहें। निसार अहमद और उनके साथियों को दरग़ाह में ज़ियारत शैख़जादा जीशान मोहम्मद चिश्ति ने कराई और दरबार की दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया।

Rambarat: सिया राम विवाह के बाद जनकपुर से लौटेगी बारात, अयोध्या में होगा कुछ इस तरह भव्य स्वागत