India News (इंडिया न्यूज),Ajmer Khwaja Gareeb Nawaz: अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर पाकिस्तान से 89 जायरीन का दल पहुंचा है। ये जायरीन वाघा बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर सोमवार रात स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचे। इनके साथ पाकिस्तान ऐंबैसी के दो अधिकारी भी मौजूद हैं। सभी जायरीन अपने साथ चादर और तोहफे लेकर आए हैं, जिन्हें ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश किया जाएगा।

खास तोहफों और मिठाइयों के साथ पहुंचे जायरीन

पाकिस्तान से आए जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज के लिए विशेष तोहफे लेकर आए हैं। इनमें पाकिस्तान की मशहूर मिठाइयां और खास फूलों के गुलदस्ते शामिल हैं। अजमेर रेलवे स्टेशन पर जब जायरीन उतरे, तो उन्होंने दुआ के लिए हाथ उठाए और ख्वाजा की नगरी पहुंचने का शुक्रिया अदा किया। एक जायरीन ने खुशी जाहिर करते हुए गीत गाया, “मेरे ख्वाजा पिया, दर पर बुलवा लिया।”

हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बेहतर रिश्तों की दुआ

जायरीन ने ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर दुआ करने की बात कही कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते और बेहतर बनें। एक जायरीन सैयद अब्दुल वहाब कादरी ने कहा, “हम ख्वाजा साहब की सरजमीं पर आ गए। दुआ करेंगे कि दोनों देश एक हो जाएं और यहां अमन-चैन कायम हो।”

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा जत्था

अजमेर रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी जायरीन के आगमन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। स्टेशन के चारों ओर हथियारबंद जवान, कमांडो, और सीआईडी अलर्ट पर रहे। हर यात्री की मैनुअल और बैग की चेकिंग की गई। सभी जायरीन को रोडवेज बसों के जरिए चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल भेजा गया।

लौटने की तारीख में बदलाव

पहले यह जत्था 10 जनवरी को अटारी बॉर्डर लौटने वाला था, लेकिन अब ये 11 जनवरी को वापस जाएंगे। अजमेर से जायरीन को 10 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे स्पेशल ट्रेन से रवाना किया जाएगा।

दिल्ली की विधवा कॉलोनी का बदला नाम, गुरु गोबिंद सिंह की मां माता गुजरी के नाम पर नई पहचान