India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Kidnap News: राजस्थान के अजमेर में एक युवती के किडनैप की कोशिश का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कार से पीड़िता का पीछा किया गया और गाड़ी पर पत्थर भी फेंके गए। पीड़िता ने जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाते हुए क्रिश्चियन गंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार, 31 वर्षीय पीड़िता
ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है।

Delhi News: CM आतिशी ने ओलिंपिक-पैरालिंपिक विजेताओं के सम्मान में कहा ‘सभी खिलाड़ियों को…’

अजमेर में महिला को किडनैप करने की कोशिश

पीड़ित ने शिकायत देते हुए बताया कि आनासागर चौपाटी पर अपनी कार में थी। उसी समय एक परिचित युवक अपने अन्य साथियों के साथ आया और उसको किडनैप करने की कोशिश की गई, लेकिन वह वहां से अपनी गाड़ी चलाकर आरोपियों से बचकर निकल गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसका पीछा किया। उसकी कार पर पत्थर फेंके गए, जिससे उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर, तापमान माइनस में पहुंचा, इन जिलों में ठंड ने पार की सारी हदें

घर तक पहुंचे किडनैपर

पीड़िता ने आगे बताया कि उस पर जानलेवा हमला भी किया गया। वह बीच बचाव करके अपने घर पहुंची तो आरोपी वहां भी पहुंच गए। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां घर के बाहर खड़ी थी, उन्होंने भी बीच बचाव किया और चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी वहां से भाग गए। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।