India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स की विधिवत शुरुआत आज रात चांद नजर आने पर होगी। बुधवार सुबह जायरानों के लिए जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। इधर, रात को गरीब नवाज की मजार से सालाना संदल उतारा गया। दिल्ली से पैदल छड़िया लेकर आ रहे कलंदर व मलंग भी अजमेर पहुंच गए हैं। यह दल 20 दिसंबर को रवाना हुआ था। 12 दिन बाद यहां पहुंचा है।

जुलूस में कलंदर व मलंग करते हैं हैरतअंगेज करतब

अब कलंदर और मलंग बुधवार को जुलूस के रूप में दरगाह पहुंचेंगे और साथ लाई छड़िया पेश करेंगे। गाजेबाजे और सूफियाना कलाम के बीच निकलने वाले जुलूस में कलंदर व मलंग हैरतअंगेज करतब पेश करते हुए चलेंगे। रोशनी के वक्त से पहले यह जुलूस दरगाह पहुंचकर खत्म होगा। इधर, मंगलवार रात को मजार शरीफ की खिदमत के वक्त संदल उतारा गया।

इस संदल को अंजुमन के उर्स कंवीनर सैयद हसन हाशमी, सैयद कुतुबुद्दीन सखी आदि खादिमों ने मौके पर मौजूद जायरीनों को तकसीम किया। तनवीर सैयद हसन हाशमी ने बताया कि चांद की 29 तारीख को तड़के 4:30 बजे दरगाह में जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। यह दरवाजा अब छठी तक खुला रहेगा।

Rajasthan Weather Update: कोहरे का कोहराम, कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए साल का आगाज

नए साल पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर रही तैनात

अजमेर शहर भर में नए साल के जश्न के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। वहीं पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शहर भर की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नए साल के जश्न के चलते प्रत्येक चौराहा व मुख्य मार्गों पर तैनात पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों का खास ध्यान रखा। हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया कि नए साल के चलते प्रत्येक वाहन चालकों को वहां धीरे चलने की नसीहत दी गई।

Rajasthan News: बांसवाड़ा की पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी पर कसा शिकंजा! जानें मामला

नहीं आया कोई मामला सामने

तो वहीं, कोई वाहन चालक शराब पीकर वाहन ने चलाएं इसकी जांच की गई। साथ ही हेड कांस्टेबल मदन सिंह ने बताया कि नए साल के मौके पर युवा लोग वाहनों के साथ स्टंट करते हैं और वाहनों को तेज दौड़ते हैं। ऐसे में युवकों पर भी पहली नजर बनाए रखी। हालांकि, इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया और देर रात अजमेर शहर के युवाओं, महिलाओं, बच्चों ने नए साल का जश्न मनाया और शांति से अपने-अपने घर लौट गए।