India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: अजमेर ऐतिहासिक आनासागर झील में लगातार गत कई वर्षों से साइबेरियन पक्षियों का आना बदस्तूर जारी है। परंतु इस साल आना सागर झील में विदेशी पक्षियों ने एक माह देरी से एंट्री दी है। अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील में पहुंचे साइबेरियन पक्षियों को देखने के लिए शहरवासी भी परिवार बच्चों के साथ आनासागर चौपाटी पर पहुंच रहे हैं।

नीतीश रेड्डी की सेंचुरी चटकते ही फफक पड़े पिता, आसुओं के आगे 80 हजार दर्शकों की चीखें पड़ी फीकी, रुला देगा वीडियो

इस साल देरी से आए पक्षी

लेकिन, पक्षियों की क्वांटिटी कम होने की वजह से कई पक्षी प्रेमियों को चौपाटी पर नाराज भी देखा गया है। पक्षी प्रेमियों का कहना है कि लगातार आना सागर झील का पानी दूषित होने की वजह से इन विदेशी पक्षियों ने आनासागर झील की जगह कहीं और अपना बसेरा ढूंढ लिया है। इसीलिए इस साल आना सागर झील में साइबेरियन पक्षियों की आवन देरी से हुई और कम हुई।

Delhi News: AAP को मिला बड़ा झटका! महिला सम्मान योजना पर एलजी ने दिए जांच के आदेश

नगर निगम की घोर अनदेखी

पशु पक्षी प्रेमियों का कहना है कि अजमेर नगर निगम की घोर अनदेखी के चलते लगातार शिवराज का पानी आनासागर झील में छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते प्रतिदिन सैकड़ों मछलियां भी मर रही है, वहीं अब प्रतिदिन आने वाले विदेशी पक्षियों पर भी ब्रेक लगता नजर आएगा। पक्षी प्रेमियों ने यह भी बताया कि आनासागर झील में सर्दी आरंभ होने से पूर्व ही विदेशी पक्षियों की चरचाहट होने लग जाती है।

यूपी सरकार ने बिल्डरों के लिए बनाए नए नियम, कस्टमर से किया वादा तोड़ा होगा बड़ा एक्शऩ

प्रशासन इस और गंभीरता से ध्यान दें

लोगों ने आगे कहा कि इस साल पर्यटकों और अजमेर वीडियो का दुर्भाग्य है कि साइबेरियन पक्षी की आवक बेहद कम और देरी से रही। इस नगर निगम प्रशासन इस और गंभीरता से ध्यान दें। अन्यथा आने वाले सालों में इस आनासागर झील में सिवाए गंदगी और सड़ांध के कुछ भी नहीं बचेगा।