India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा सहित अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए है। निवेदन करने वाला इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इनमें से किसी भी परीक्षा के लिए ऑफलाइन फॉर्म जमा नहीं किए जाएंगे। विज्ञापन के अनुसार RPAC राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं के तहत कुल 733 पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी।
Read More: Delhi AIIMS News: अब मोबाइल एप से लगाएं आंखों में सफेदी का पता, बस करना होगा ये काम
भर्ती-2024 की जानकारी आयोग की वेबसाइट से होगी प्राप्त
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अंतर्गत राज्य सेवाओं के 346 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 387 कुल 733 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इसके अलावा आयोग द्वारा सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के कुल 8 पद एवं समूह अनुदेशक/ सर्वेयर/ सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के 68 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किए गए हैं। बता दें कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट से प्राप्त होगी।
पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सूचना
पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं समूह अनुदेशक/ सर्वेयर/ सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन अप्लाई स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
Read More: CM Yogi: फुटबॉल मैदान में दिखे CM योगी, किक करते हुए हुआ…