India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: अजमेर से सटे ब्यावर शहर के साकेत नगर थाना पुलिस ने एक कॉलोनी में छापा मारकर वहां एक मकान में चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है। यह शराब की फैक्ट्री पिछले चार महीने से आवासीय कॉलोनी में चल रही थी। लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहां आदमियों की काफी चहल-पहल रहती थी। सुबह-शाम वाहनों का आना-जाना लगा रहता था। मकान पर छापा मारने के बाद वहां के हालात देखकर पुलिस खुद दंग रह गई।

चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

साकेत नगर थानाधिकारी बलभद्र सिंह के अनुसार डीएसटी टीम के कांस्टेबल रिछपाल को कृष्णा कॉलोनी स्थित एक मकान में अवैध नकली अंग्रेजी शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। कांस्टेबल की सूचना पर टीम गठित कर गुरुवार को मकान पर छापा मारा गया। वहां नकली शराब का जखीरा पड़ा मिला। पुलिस ने वहां से 4 आरोपियों शैलेंद्र सिंह, योगेश भांड, विक्रम भांड और दीपक कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है।
महिलाओं के अंडरगारमेंट्स के साथ ये गंदी हरकत करता है कुख्यात चोर, CCTV वीडियो से खुली करतूत, देखकर फटी रह जाएगी आखें

नकली अंग्रेजी शराब की 456 बोतलें बरामद

पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री से 38 पेटियों में भरी नकली अंग्रेजी शराब की 456 बोतलें जब्त की हैं। इसके साथ ही देसी और अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें, स्टिकर, ढक्कन, पानी की मोटर, इनवर्टर, ढक्कन लगाने वाली पैकिंग मशीन, शराब परिवहन में इस्तेमाल होने वाले खाली प्लास्टिक के ड्रम और लोडिंग टैम्पों को बरामद कर जब्त कर लिया है।
Maha Kumbh Ka Mahamanch: भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी जी ने महाकुंभ की खास बाते बताई

आरोपियों ने किराए पर लिया था मकान

नकली शराब बनाने का यह अवैध धंधा पिछले 4 महीने से चल रहा था। आरोपियों ने इसके लिए भरत तेली से मकान किराए पर लिया था। आरोपियों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि शैलेंद्र सिंह और योगेश भांड के खिलाफ पहले से ही लूट, मारपीट और शराब तस्करी के आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस सभी आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।