India News RJ(इंडिया न्यूज) Ajmer School Closed: प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राज्य के कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। प्रादेशिक मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अवकाश रहेगा। हालांकि, बाकी स्टाफ अपने निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहेगा।

Haryana में एक दशक पहले सिर्फ इन लोगों को ही मिलती थी नौकरी, बोलबाला इतना की दहशत में जीती थी आम जनता

12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश

अजमेर कलेक्ट्रेट ने आदेश जारी कर बताया कि मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने 12 सितंबर को जिले में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर अवकाश घोषित करना जरूरी है। इसलिए जिले के 12वीं तक के सभी स्कूल 12 सितंबर को बंद रहेंगे। आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। अन्य स्टाफ निर्धारित समय पर उपस्थित रहेगा।

3-4 दिन तक सक्रिय रहेगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिन तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मानसून के सक्रिय रहने और भारी बारिश की संभावना है। 12-13 सितंबर को भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी और अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा 14-15 सितंबर से राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है और सीमावर्ती इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Haryana में एक दशक पहले सिर्फ इन लोगों को ही मिलती थी नौकरी, बोलबाला इतना की दहशत में जीती थी आम जनता