India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Shareef Dargah News: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज 813वें उर्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ जिला पुलिस, GRP और RPF की टीम अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को जीआरपी और आरपीएफ की ओर से जायरीनों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जीआरपी सीओ रामावतार चौधरी के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के जरिए चप्पे-चप्पे की तलाशी की गई।
स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर
जीआरपी सीओ रामअवतार चौधरी ने बताया कि शनिवार से ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स शुरू होने जा रहा है। इसको देखते हुए जीआरपी एसपी नरेंद्र सिंह के निर्देश पर आज GRP और RPF सहित CID की टीम की ओर से रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के जरिए चप्पे-चप्पे पर तलाशी ली गई। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही लावारिस सामान की चेकिंग की गई।
पुलिस अलर्ट मोड़ पर
जीआरपी सीओ ने आगे बताया कि उर्स में 24 घंटे रेलवे स्टेशन पर जाब्ता अलर्ट मोड पर रहेगा। रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों को भी लगातार चेक किया जाएगा। स्टाफ को भी CCTV के जरिए भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ को देखते हुए गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। जो भी संदिग्ध व्यक्ति मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उर्स पर रेलवे का बड़ा ऐलान, यात्रियों को मिलेगी राहत
उल्लेखनीय है कि हर साल ख्वाजा साहब के उर्स में विभिन्न राज्यों की गैंग सक्रिय होती है। बदमाशों के द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी के साथ अजमेर ख्वाज़ा गरीब नवाज का 813वां उर्स पर रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है कि विश्व विख्यात उर्स मेले में चलेगी अतिरिक्त ट्रेनें। 1 जनवरी से उर्स मेले के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। हैदराबाद, काचीगुडा, तिरूपति, नांदेड़ से अजमेर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी के साथ उर्स में आने वाले जायरीन को राहत मिलेगी।