India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: अजमेर के उर्स मेला-2025 में भाग लेने के लिए करीब 100 पाक जायरीन 6 जनवरी को अजमेर पहुंचेंगे। पाकिस्तानी जायरीन के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल, पुरानी मंडी में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। पाकिस्तानी जायरीन 6 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक उर्स में हिस्सा लेने के बाद 10 जनवरी को अजमेर से प्रस्थान करेंगे।

मोदी सरकार को गिराने की साजिश रचने वाले को अमेरिका ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, Rahul Gandhi के हैं जिगरी यार?

अजमेर मेले में पहुंचेंगे पाकिस्तानी जायरीन

इस बात की जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स-2025 में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तानी जायरीन को केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरानी मंडी में ठहराया जाएगा। पाकिस्तानी जायरीन को ठहरने तथा जियारत आदि की समस्त व्यवस्थाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर को संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नए साल पर डाक विभाग द्वारा लांच किया गया बीमा प्रोडक्ट…अब 565 रुपए हर साल जमा करने से पा सकेंगे 10 लाख तक का क्लेम

सुरक्षा के ये इंतजाम

बता दें कि जायरीन का जत्था विशेष ट्रेन द्वारा 6 जनवरी को अजमेर पहुंचेगा। पाकिस्तानी जायरीन के अजमेर आगमन से निर्धारित 24 घंटे की अवधि में सभी पाकिस्तानी जायरीन के सी-फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने के लिए एनआईसी के संयुक्त निदेशक तेजा सिंह रावत को प्रभारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक राजवीर सिंह राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। रेलवे पुलिस उप अधीक्षक रामावतार चौधरी ने बताया कि पाकिस्तानी जत्थे को लेकर रेलवे पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है।

सरकार ने जारी की अधिसूचना, निजी भूमि पर सफेदा, पॉपलर और बांस ही काट सकेंगे

जियारत करने पहुंचे रक्षा मंत्री

अजमेर शरीफ दरगाह पर आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर पेश हुई। इस चादर को दरगाह कमेटी के साबिक नायब सदर मुनव्वर खान और उनके वफद ने पेश की। इस चादर के साथ राजनाथ सिंह ने उर्स पर पैगाम सुनाया।