India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़) Weather Update: राजस्थान में बारिश का सिलसिला फिर जारी हो गया है। प्रदेश में कही हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। वहीं जयपुर में बुधवार सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में मैसम निभाग ने 26 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

26 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

दरअसल मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी। जानकारी के मुताबिक बारिश का ये दौर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रह सकता है। दरअसल, मौसम केंद्र जयपुर की ओर से 3 घंटे के मौसम का अपडेट जारी किया जाता है।

बारिश के साथ तेज हवाएं

ऐसे में 26 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में अलवर, धौलपुर, टोंक जयपुर, दौसा, में तेज बारिश हो सकती है। वहीं बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई है। वहीं कुछ क्षेत्र में जलभराव की समस्या हो सकती है, इसलिए ऐसे क्षेत्रों से दूर रहने के लिए लोगों को हिदायत दी गई है।

Rajasthan Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पानी के तेज बहाव में बहे पति-पत्नी, पुलिस ने गांव की मदद से बचाया

Rajasthan Sikar News: राजस्थान के सीकर में महिलाओं से लूट की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

UP Hapur Accident: यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा! दो दोस्त की मौके पर मौत