India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की आयोजकों को ठुकाई की चेतावनी दी गई। यह चेतावनी फिल्म में दिखाए गए दृश्यों को लेकर विरोध स्वरूप दी गई है

लोग विरोध के लिए तैयार…

मामले को लेकर महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा की तरफ से बयान भी जारी किया गया है…ठाकुर की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि किस तरह से शेखावत का निगेटिव किरदार दिखाया है… वही समाज के लोगों से आह्वान किया गया है कि आप लोग विरोध के लिए तैयार रहे…महाराव शेखा जनकल्याण फाउंडेशन के संयोजक ठाकुर मनोहर सिंह घोड़ीवारा का कहना है कि पुष्पा फिल्म में शेखावत का निगेटिव किरदार, फिर से क्षेत्रियों का अपमान, राजपूत समाज तैयार रहे।

सोशल मीडिया पर मामले को लेकर…

वही इस पर  जल्द फिल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। साथ ही घोड़ीवारा ने कहा कि मैं पुष्पति के निर्माता को चेतावनी देता हूं कि उन्होंने जिस तरह से शेखावत परिवार को लेकर टीका टिप्पणी की है। इसलिए जिन-जिन लोगों ने अपमान किया है उन लोगों को सभी क्षत्रिय समाज के लोगों की तरफ से सबक सिखाया जाना चाहिए। वही मनोहर सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर मामले को लेकर समाज से आह्वान भी किया गया है।

अब इस देश में भी टॉर्चर किए जा रहे हैं भारतीय? नहीं सुनना चाहते PM Modi का नाम, हिंदुओं की चीखों पर भी कान बंद

Maha Kumbh 2025: आकर्षण का केंद्र बने ये बाबा, सिर पर 45 किलो रुद्राक्ष और शरीर पर रुद्राक्ष का कवच, हरियाणा और पंजाब में है आश्रम