India News (इंडिया न्यूज), Alwar News: राजस्थान के अलवर को दिल्ली से जोड़ने वाले हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। शहर से डस्ट लेकर डंपर एमआईए की तरफ जा रहा था। हनुमान सर्किल के पास यह डंपर अचानक सड़क में फंस गया। गनीमत रही कि डंपर के चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। इस हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं। डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से डंपर को बाहर निकाला।
आतिशी ने कालकाजी सीट से भरा नामांकन, बीजेपी उमीदवार पर साधा जमकर निशाना
फिलहाल मौके पर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है। घटना का कारण सीवरेज लाइन में लीकेज बताया जा रहा है। डंपर मालिक जितेंद्र चौधरी के अनुसार उनका वाहन डस्ट लेकर एमआईए औद्योगिक क्षेत्र की तरफ जा रहा था। जैसे ही डंपर हनुमान सर्किल पार कर जेएस फोर व्हील कंपनी के सामने पहुंचा तो अचानक डंपर का पिछला हिस्सा सड़क में धंसने लगा। गनीमत रही कि चालक को समय रहते खतरे का अंदाजा हो गया।
पूरा डंपर सड़क में फंस गया
इसलिए वह तुरंत वाहन से कूद गया। देखते ही देखते पूरा ट्रक सड़क में धंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से डंपर को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में चालक के हाथ-पैर में मामूली चोटें आई हैं, लेकिन पूरा डंपर क्षतिग्रस्त हो गया है।
सीवरेज में लीकेज के कारण हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि दुर्घटनास्थल पर सीवरेज की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और इस कारण कई दिनों से पानी लीक हो रहा था। इस कारण यहां एक छोटा गड्ढा बन गया था, वहीं जब माल से लदे ट्रक का लोड इस गड्ढे पर गिरा तो वहां जमीन धंसने लगी और देखते ही देखते यह पूरा हादसा हो गया।