India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar Court:  राजस्थान के अलवर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, अलवर में POCSO के एक मामले में आरोपी को 20 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई जाने वाली थी, लेकिन आखिरी समय में जज ने सजा ही बदल दी। सरकारी वकील का कहना रहा कि, आखिरी वक्त में जज ने आरोपी का फोन चेक किया था। आरोपी के फोन में जज को कुछ ऐसी चीजे दिखीं जिसके बाद जज साहब ने तुरंत सजा ही बदल दी।

क्या है पूरा मामला

दुष्कर्म के आरोप में आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन जज ने सजा बदल कर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अलवर में POCSO कोर्ट नंबर 1 में दुष्कर्म और ब्लैकमेल के एक मामले में कुछ ऐसा हुआ कि आरोपी की सजा अचानक बदल गई। कोर्ट को आरोपी को दोषी मानकर फैसला सुनाना पड़ा।

मर्दों के स्टैमिना को निचोड़ रहीं हैं ये चीजें, धड़ाम से गिरने लगता है शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल

जज ने जैसे ही आरोपी का फोन चेक किया, पूरा फैसला बदल गया।

आरोपी के मोबाइल फोन में जज साहब को कुछ ऐसी वीडियो दिखी जिसके बाद सजा ही जज ने बदल दी। अब आरोपी को जज ने जिंदगी भर कारावास में काटने के लिए कहा है। पीड़िया आरोपी की झूठी बातों में आ गई थी इसके बाद वो उसके साथ बाइक पर बैठ कर चली गई। लेकिन पीड़िता को आगे का नहीं पता था उसके साथ गलत होने वाला है । उसका आरोपी दोस्त उसे एक शिवा रिजॉर्ट ले गया और वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़की को पिला दिया था।

दिल्ली को मिलेगी महिला मुख्यमंत्री? केजरीवाल के इस्तीफे के बाद CM की कुर्सी के लिए भिड़ेगी AAP की दो पावरफुल महिलाएं