India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: जिले के तिहाड़ थाना क्षेत्र के दोथाना गांव के एक खेत पर डोल के विवाद को लेकर कल शाम एक ही परिवार के दो सदस्यों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। करीब आधा दर्जन महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीर हालत में अलवर ले जाया गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ के दोथाना गांव के रहने वाले शेर मोहम्मद और उनके बेटे का मुनफेद, गफ्फार, इलियास, अब्बास और शाहिद समेत परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों से जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा था। शेर मोहम्मद के परिवार ने मामले की सूचना थाने में दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद रात करीब 10 बजे दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। लाठी के प्रहार से राहिल, साहूनी, शेर मोहम्मद व कुशीमन घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से मुनफेद व गफ्फार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
MP Political : संजय राउत के तंज पर CM मोहन यादव का पलटवार, लाड़ली बहना योजना पर कही ये बात
गंभीर हालत में अलवर भेजा
बाद में राहिल और मुनफेद को गंभीर हालत में अलवर भेजा गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज तिहाड़ अस्पताल में चल रहा है। यह लड़ाई उस जमीन को लेकर थी जहां दोनों पक्ष अपने-अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, इसलिए कल लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चलीं।