India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में जिस समय चाचा-भतीजा फाल्ट ठीक कर रहे थे। ठीक उसी समय गलत जानकारी के चलते बिना लाईनमैन से पूछकर दूसरे कर्मचारी ने लाइन शुरु कर दी। लाइन चालू करने के बाद चाचा और भतीजा दोनों करंट की चपेट में आ गए और खंभे से सीधे नीचे जमीन पर आकर गिरे। आपको बता दें कि दोनों को अलवर रेफर भेज दिया गया है। भतीजे की हालत अभी नाजुक है।

सुरेश चंद सैनी से शट डाउन ले लिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निवासी जितेंद्र सिंह मीणा और उसका चाचा शियाराम मीणा दोनों मिलकर पावर हाउस धमरेड से शट डाउन लेने के बाद दुलीचंद का बास की 11 हजार KV की लाइन का फाल्ट ठीक कर रहे थे। बता दें कि चाचा शियाराम मीणा ने बताया कि कल घर के सामने से जा रही लाइन में फाल्ट आ गया था । उसको सुधारने के लिए मेरे भतीजे जितेंद्र सिंह मीणा ने पावर हाउस के लाइन मैन सुरेश चंद सैनी से शट डाउन ले लिया था और हम दोनों चाचा-भतीजा लाइन के फाल्ट को ठीक करने में लग गए थे।

खंभे से सीधे नीचे जमीन पर आकर गिरे

लाइनमैन सुरेश हमारे साथ फोन के माध्यम से लगातार संपर्क में था, लेकिन तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पावर हाउस के अन्य कर्मचारी को फोन के माध्यम से गलत जानकारी दे दी कि दुलीचंद का बास वाली लाइन का फाल्ट ठीक कर दिया। आप उसको सुचारू कर दो। बता दें कि बिना लाईनमैन से पूछे दूसरे कर्मचारी ने लाइन को शुरु कर दी।