India News (इंडिया न्यूज),Jaipur News: राजस्थान पुलिस ने SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा कदम उठाते हुए 11 ट्रेनी थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी ट्रेनी थानेदार परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में पकड़े गए थे और 48 घंटे से ज्यादा समय जेल में बिता चुके हैं। निलंबन की यह कार्रवाई पेपर लीक मामले के 10 महीनों बाद की गई है जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। सस्पेंड किए गए ट्रेनी थानेदार जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज में तैनात थे। जयपुर रेंज से एकता, अविनाश और सुरजीत, उदयपुर रेंज से राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह और विक्रमजीत, और कोटा रेंज से मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह और रेणु कुमारी को निलंबित किया गया है।

Delhi Road Accident: हिट एंड रन मामले में पुलिसकर्मी ने गवाई जान! गाड़ी की तलाश में जुटी फोर्स

आईजी स्तर पर लिया गया फैसला

इन सभी ट्रेनी थानेदारों पर एसआई भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप था। जांच एजेंसी एसओजी ने करीब 50 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किया था। इनमें से कुछ जमानत पर बाहर आकर फील्ड ट्रेनिंग कर रहे थे। निलंबित किए गए ट्रेनी थानेदार उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जैसे जिलों में पोस्टेड थे।
सरकार से मंजूरी नहीं मिलने पर निलंबन का यह फैसला आईजी स्तर पर लिया गया। एक साथ इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। पेपर लीक मामले में शामिल कई अन्य ट्रेनी थानेदार अब भी जेल में हैं। इस घोटाले ने न केवल पुलिस की साख को झटका दिया है, बल्कि भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानें, क्यों इस नदी की परिक्रमा करते हैं लोग, रिटायर कर्मचारी हैं सबसे आगे, युवाओं को लेनी चाहिए सीख