प्यार कि एक ऐसी अनोखी कहानी जिसने सबकों हैरान कर दिया. दो लड़कियों के प्यार के बीच जेंडर बना वजह तो शिक्षिका ने जेंडर ही बदल लिया. दोनों खुशी-खुशी शादी के बंधन में बंध गए।

राजस्थान के भरतपुर से एक अनोखी प्यार कि मिसाल सामने आई है. जो साबित करती हैं कि प्यार सच में अंधा होता है। बता दें कि एक स्कूल टीचर ने अपनी ही स्टूडेंट से शादी कर ली। वैसे तो ये बात कोई नई नहीं जहां एक टीचर ने अपनी ही स्टूडेंट से शादी कि हो, लेकिन इस शादी में काफी कुछ अनोखा है. शादी करने से पहले शिक्षिका ने अपना जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी कर चेंज करवाया था। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। यह अनोखी प्रेम कहानी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है, और अब देशभर में भी. मीरा भरतपुर के एक माध्यमिक विद्यालय में पीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं कल्पना नाम की एक छात्रा इसी स्कूल में पढ़ती है। कल्पना कबड्डी प्लेयर है और तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है। टीचर मीरा को कल्पना का गेम पसंद था। इसी कारण शिक्षिका को कल्पना से प्यार हो गया था। दोनों का प्यार परवान चढ़ता चला गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया, और 4 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

मीरा से आरव कैसे बनी शिक्षिका

शादी करने का फैसला करने के बाद मीरा ने पहल की और अपना लिंग बदलने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने सर्जरी करवाई। बता दें कि सर्जरी के बाद मीरा आरव बन गई, सर्जरी के दौरान कल्पना मीरा के साथ थी. कल्पना और आरव ने 4 नवंबर को विवाह कर लिया। दिलचस्प बात यह रही कि दोनों के परिवारों ने ऐतराज नहीं जताया। आरव की चार बड़ी बहनें हैं। चारों की शादी हो चुकी है। वहीं इस शादी पर आरव के पिता का रिएक्शन भी सामने आया है। आरव के पिता का कहना है कि मेरी पांच बेटियां हैं। हालांकि सबसे छोटी मीरा थी, लेकिन वह बचपन से लड़के की तरह रहती थी। लड़कों के साथ खेलती थीं। अब खुश हूं कि वो लड़का है। इस शादी से में बहुत प्रसन्न हूं।

जेंडर बदलने से मीरा कि नौकरी जाएंगी ?

मीरा को महिला कोटे से एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी मिल गई थी। जहां असानी से मीरा स्कूल में कम रही थी, लेकिन उसका स्कूल में मिला प्यारा उनकी नौकरी पर भारी पड़ रहा है. मीरा से आरव बनी सरकारी स्कूल कि शिक्षिका को नौकरी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।