India News (इंडिया न्यूज), Asaram Rape Case: राजस्थान की जोधपुर जेल में 12 साल से बंद आसारम को जमानत मिल गई है। उसे रिहा कर दिया गया है। मंगलवार की देर रात हाईकोर्ट से आदेश मिलने के बाद आसाराम के वकील ने उसे रिहा करवाया। इसके बाद वह जोधपुर स्थित पाल गांव के अपने आश्रम में पहुंचे, जहां पहले से हजारों की संख्या में भक्तों मौजूद थे।
आसाराम की रिहाई की खुशी में आश्रम को सजाया गया। आसाराम के साथ हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन चालानी गार्ड उनके साथ रहे जो उन पर निगरानी करने का कार्य करेंगे। बता दें, आसाराम को 31 सितंबर 2013 को जोधपुर पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया था।
BJP भी पीछे नहीं…बसपा चीफ ने अपने जन्मदिन पर गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र कर कही ये बात
आसाराम पर 15 अगस्त 2013 को जोधपुर के मथानिया स्थित मनाई आश्रम में नाबालिक शिष्य के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया था। इस मामले में आसाराम न्यायिक अभिरक्षा में रहने के बाद साल 2018 से आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। हाल ही में उसे जोधपुर हाईकोर्ट ने इलाज के लिए पैरोल दी थी, जिसके बाद आसाराम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई, जिसे मंजूरी मिल गई। इसके बाद हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आसाराम को 31 मार्च तक जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया है।
नामांकन से पहले CP के हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, वाल्मीकि मंदिर में भी की पूजा-अर्चना
बता दें, जमानत पर छूटने के बाद आसाराम उपचार के लिए अहमदाबाद रवाना होगा। अहमदाबाद के रास्ते जाते समय वह अनुयायियों का अभिवादन स्वीकार करेंगा। आसाराम के आंतरिम जमानत की खबर सुनते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई और बाहर आने पर आसाराम का माला और फूलों से स्वागत किया गया।