India News (इंडिया न्यूज), Sumerpur News: जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को विशेष अटल जन सेवा शिविर का आयोजन रखा गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया। पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार की अध्यक्षता में शिविर रखा गया।
Delhi Politics: CM आतिशी ने कांग्रेस-BJP को लेकर कह दी बड़ी बात! अजय माकन पर कार्रवाई की भी रखी मांग
7 परिवादों का मौके पर निस्तारण
शिविर का शुभारंभ भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया। शिविर में अलग-अलग विभागों से संबंधित 10 परिवाद प्राप्त हुए। इसमें से 7 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष परिवादों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपकर समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित विभिन्न प्रकरणों का शिविर के दौरान ही निस्तारण करने के निर्देश दिए, जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने शिविर के दौरान निस्तारण किया।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में शपथ दिलाई गई।
शिविर में उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार के अलावा विकास अधिकारी प्रमोद दवे, नायब तहसीलदार प्रतीक शर्मा, डिस्कॉम सहायक अभियंता अशोक मीणा, जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता अक्षय कुमावत,महिला बाल विकास विभाग वरिष्ठ सहायक करण सिंह देवड़ा, पर्यवेक्षक भीखाराम मारू समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
80 हजार नहीं… इतनी थी अतुल सुभाष की सैलरी, खुलासे के बाद दंग रह गई पुलिस; मामले में आया नया मोड़