India News (इंडिया न्यूज),Alwar Youth Attempted Suicide: राजस्थान में प्रशासन की बड़ी नाकामी सामने निकलकर आई है, जहां अलवर के मिनी सचिवालय में 1 युवक पेट्रोल की कैन लेकर पहुंच गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने ही आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने थोड़ा पेट्रोल पहले ही अपने शरीर पर डाल रखा था। लेकिन सवाल यह है कि उसको ऐसा करने की नौबत क्यों आई? युवक के मुताबित बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस उसके मामले को संज्ञान में नहीं ले रही थी।
पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही
आपको बता दें कि मालाखेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाले आकाश वर्मा नाम के युवक ने मिनी सचिवालय में पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिस ने उसकी जेब से माचिस निकाल ली और पेट्रोल छीना। आकाश का आरोप था कि पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही है, उसने पुलिस को 22 हजार रुपये भी दिए हैं।
डंडों से बहुत पीटा
26 जनवरी को उसका बड़ा भाई 1 युवती के साथ चला गया। पुलिस ने गाजियाबाद से दोनों को गिरफ्तार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। लेकिन उसके बाद भी लड़की के भाई और परिजन उसके चाचा के बेटे को उठाकर ले गए और उसको नंगा करके कई बार बेल्ट और डंडों से बहुत पीटा।