India News (इंडिया न्यूज),Khatu Shyam Ji Mela 2025: खाटू श्याम जी का फाल्गुन लक्खी मेला 2025, 28 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा। आपको बता दें कि इस दौरान लाखों श्याम भक्त अपनी अरदास लेकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंच रहे हैं। कोई शीश झुकाकर, कोई मन्नत का धागा बांधकर, तो कोई अपनी अर्जी लिखकर बाबा के चरणों में समर्पित कर रहा है। आपको बता दें कि श्याम भक्तों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि बाबा श्याम के दरबार में अर्जी लगाने की सही विधि क्या है और इसमें क्या लिखा जाना चाहिए? इस सवाल का जवाब आइए आपको बताते हैं।

अर्जी लगाने की विधि

सफेद कोरे कागज पर लाल स्याही के पेन से अर्जी लिखें।
सबसे पहले लिखें- “श्री श्याम बाबा 1008 बार कोटि-कोटि प्रणाम आपके चरणों में”
अर्जी में अपना नाम और समस्या स्पष्ट रूप से लिखें।
लिखें- “बाबा श्याम, आप तो अंतर्यामी हैं. आपको सब पता ही है, मैं क्या लिखूं? फिर भी एक मनुष्य होने के नाते आपका दास हूं. कृपा कर मेरी अर्जी स्वीकार करें और मेरा कार्य पूरा करें। ”
अंत में अपना नाम लिखकर इसे मौली (कलावा) से बांधकर दक्षिणा के साथ बाबा के दरबार में समर्पित करें।

एक अनोखी अर्जी सोशल मीडिया पर वायरल हुई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में अर्जी लगाते हैं।  देश-विदेश में रहने वाले भक्त, जो व्यक्तिगत रूप से मंदिर नहीं आ सकते, वे पत्र लिखकर अपनी मनोकामना बाबा को अर्पित करते हैं। आपको बता दें कि  हाल ही में एक अनोखी अर्जी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें 1  लड़की ने बाबा श्याम से प्रार्थना की कि उसका प्रेमी रोहन वापस आ जाए और उससे शादी हो जाए। यह दर्शाता है कि भक्त बाबा श्याम को अपने जीवन के हर निर्णय में मार्गदर्शक मानते हैं।