India News (इंडिया न्यूज), Khatu Shyam Temple Sikar: सीकर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का मंदिर आज आम भक्तों के लिए बंद होगा। बता दें कि श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने यह सूचना दी है। जारी सूचना के अनुसार आज 13 मार्च को रात 10 बजे शयन आरती के बाद खाटूश्याम जी मंदिर आम भक्तों के लिए बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि इसके बाद 14 मार्च को पूरा दिन बाबा श्याम का मंदिर बंद रहेगा। इस दिन बाबा श्याम की विशेष पूजा और श्रृंगार किया जाएगा।
पुराने लुक में लाया जाएगा
बता दें कि ऐसे में श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों को 15 मार्च के बाद खाटूश्याम जी मंदिर में आने का अनुरोध किया गया। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने पत्र जाती कर मंदिर बंद की जानकारी दी है। मंदिर बंद होने के बाद फाल्गुन लक्खी मेले के दौरान हुई सजावट भी हटाई जाएगी और खाटूश्याम जी मंदिर को वापस पुराने लुक में लाया जाएगा।
बाबा श्याम का अलग-अलग शृंगार होता है
श्री श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी मोहनदास महाराज ने कहा कि कृष्ण एवं शुक्ल पक्ष में बाबा श्याम का अलग-अलग शृंगार होता है। कृष्ण पक्ष में तिलक के रूप में बाबा को ललाट से गालों तक चंदन का लेप किया जाता है। इसे श्याम वर्ण रूप कहा जाता है। महीने में 23 दिन बाबा श्याम वर्ण (पीला रंग) में रहते हैं। वहीं अमावस्या के दिन विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से बाबा का अभिषेक किया जाता है। पवित्र जल के अभिषेक के बाद बाबा श्याम की प्रतिमा अपने मूल स्वरूप में नजर आती है, इसे शालिग्राम रूप (काला रूप) कहा जाता है। बता दें कि यानी खाटू बाबा 23 दिन श्याम वर्ण और सात दिन शालिग्राम रूप में रहती है, और शृंगार से यह रूप बदलता है।
600 साल पुराना मंदिर, मुख्य पुजारी मुस्लिम परिवार से, होली पर होती है खास पूजा