India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: बसंत पंचमी के अवसर पर गढ़ी के कुँवर रंजीत संस्कृत स्कूल में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खुले आम चिकन बिरयानी परोसी गई। बताया गया है कि, इस आयोजन पर हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। ऐसे में, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
आज बसंत पंचमी पर पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान का आखिरी दिन, CM Yogi ने दी बधाई
जानिए पूरी घटना
बता दें, सरकारी स्कूल में इस तरह के आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को परिवाद सौंपा और कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए खाने के सैंपल लिए। साथ ही, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी पक्षों को समझाइश दी गई, जिससे मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि जिस स्कूल में यह आयोजन हुआ, उसी परिसर में गढ़ी सीबीओ कार्यालय भी संचालित होता है। बता दें, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी तक नहीं थी, जिससे प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है।
स्कूल संस्था प्रधान से जब सवाल किया गया तो…
जब स्कूल संस्था प्रधान से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस आयोजन की अनुमति उन्होंने नहीं दी थी। जानकारी के लिए बता दें, अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर एक सरकारी परिसर में बिना अनुमति के इस तरह का आयोजन कैसे हुआ? क्या शिक्षा विभाग की ओर से कोई निगरानी नहीं रखी जाती? इस पूरे मामले की जांच गढ़ी पुलिस कर रही है और संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया जा रहा है।
JDU सांसद अजय मंडल ने पत्रकारों से मांगी माफी, घटना के पांच दिन बाद पहुंचकर किया क्षमा याचना