India News (इंडिया न्यूज),Jodhpur News: जोधपुर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में  BAMS  प्रथम वर्ष की छात्रा ने रविवार शाम को हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मुस्कान कपूर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से UP की रहने वाली थी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

स्पष्ट नहीं हुआ

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मुस्कान अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। करवड़ थाना अधिकारी लेखराज सियाग ने कहा कि सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा छात्रा के दोस्तों और सहपाठियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।