India News (इंडिया न्यूज),Bhajanlal Cabinet Meeting Decisions: राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि पिछली गहलोत सरकार के आखिरी चरण में बनाए गए 9 नए जिले और तीन संभाग अब अस्तित्व में नहीं रहेंगे। सरकार के इस फैसले से राजस्थान का भूगोल फिर बदल गया है। अब राजस्थान में 41 जिले और 7 संभाग होंगे। शनिवार को भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्री जोगराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि राज्य में दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले रद्द कर दिए गए हैं। ये सभी जिले अशोक गहलोत के शासनकाल में बनाए गए थे। इसके साथ ही तीन नए संभाग बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग समाप्त कर दिए गए हैं।

पानी ने करवा डाला बड़ा कांड, दो गुट में चले जमकर लात घूंसे.. पुलिस पहुंची अस्पताल

कौन से जिले हुए निरस्त?

दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलें खत्म

गहलोत राज में बने ये जिले बने रहेंगे

  • बालोतरा
  • ब्यावर
  • डीग कुम्हेर
  • डीडवाना कुचामन

  • कोटपुतली बहरोड़
  • खेड़थल तिजारा
  • फलोदी
  • सलूंबर

अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले होंगे

हालांकि, कैबिनेट बैठक में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने पर फैसला नहीं हो सका। मंत्री ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है।

मड़ई मेले के बाद युवक की संदिग्ध मौत,गले पर मिले निशान,हत्या की आशंका