India News ( इंडिया न्यूज), Chandrakant Pargir, Bharatpur News: एमसीबी जिले के भरतपुर तहसील में एक किराना दुलन पर फ़ूड इंस्पेक्टर के साथ तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया को टीम ने छापा मारा, तो हैरान रह गए लगभग दर्जन पर रोजमर्या की उपयोग के खाद्य पदार्थ एक्सपायर मिले, जिसके बाद कार्यवाही जारी है।
फ़ूड इंस्पेक्टर ने टीम के साथ की छापेमारी
जानकारी के अनुसार भरतपुर तहसील के तहसील मुख्यालय जनकपुर में जगदीश प्रसाद गुप्ता की दुकान पर फ़ूड इंस्पेक्टर के साथ तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया ने टीम के साथ छापा मारा, जहां अमूल दूध, माजा, स्प्राइट, कोको कोला, थम्स अप के साथ कई तरह के खाद्य पदार्थ एक्सपायरी पाए गए सभी के सेम्पल लेकर जप्ती की कार्यवाही की गई, करीब एक घंटा से ज्यादा समय तक सघन जांच की गई, कार्यवाही के बाद अब अधिकारी इन खाद्य पदार्थों के सप्लायर के गोदाम पर छापा मारने निकल गई।
उल्लेखनीय है कि रोजमर्या की खाने की वस्तुएं यदि एक्सपायर हो चुकी है और यदि आप बिना देखे उसका उपयोग कर रहे है तो आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है, समय समय पर इसकी निगरानी सरकारी महकमे को करना ही चाहिए।
ये भी पढ़ें –
- अनंतनाग एनकाउंटर में शहीदों का बदला लेगा भारत, जानें इस कारण बौखलाए हैं पाक आतंकी
- Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव की तैयारियां परखने 20 सितंबर को कानपुर आएगी EC की टीम, जानें समीक्षा…