India News (इंडिया न्यूज़),Bhilwara Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजोलिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से एक ट्रक से 665 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर की गई नाकाबंदी

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक ट्रक से गांजे की तस्करी हो रही है। इसके बाद बिजोलिया थाना क्षेत्र में केसरगंज कट के पास नाकाबंदी की गई। जांच के दौरान ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।

तस्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी

पुलिस ने ट्रक चालक और मुख्य आरोपी भागचंद लुहार (28) निवासी धनोप गांव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन को सौंपी गई है।

PM Modi Rally: PM मोदी की रैली पर तैयारियां पूरी! आज दिल्ली को मिलेगा 45 हजार करोड़ का तोहफा

गांजे की सप्लाई और रिकॉर्ड की जांच जारी

पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और तस्करी के नेटवर्क की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। यदि आरोपी लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ धारा 68एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी।

अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती

पुलिस अधीक्षक ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस अभियान के तहत अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील भी की।

BPSC Protest: BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में बिहार बंद, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त