India News (इंडिया न्यूज़),Bhilwara News: राजधानी जयपुर के राजापार्क इलाके में गुरुवार रात सिख समाज के नगर कीर्तन में तेज गति से आ रही थार कार ने तबाही मचा दी। पंचवटी सर्कल पर एक ओवरस्पीड थार कार ने महिला और बच्ची समेत चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और गुस्साई भीड़ ने कार को रोककर तोड़फोड़ कर दी।
नाबालिग ड्राइवर पर कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर एक पुलिसकर्मी का बेटा है और कार पर विधायक का स्टीकर भी लगा था। थार कार का रिकॉर्ड भी संदिग्ध पाया गया, जिसमें पहले ही ओवरस्पीडिंग के छह चालान कट चुके हैं।
गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए…, अब हत्यारे अरशद के मामा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
घटना से आक्रोश पुलिस थाने का घेराव
गुरुद्वारा सेठी कॉलोनी से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक निकल रहे नगर कीर्तन में लगभग 300 लोग शामिल थे। हादसे के बाद आक्रोशित सिख समाज ने पंचवटी सर्कल पर जाम लगा दिया और आदर्श नगर थाने का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करने और आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
पुलिस के अनुसार, थार कार तेज गति से पंचवटी सर्कल के पास पहुंची थी। रुकने का इशारा करने के बावजूद नाबालिग ड्राइवर ने कार को और तेजी से भगा दिया। हादसे के बाद ड्राइवर ने रुकने की कोशिश नहीं की, लेकिन भीड़ ने कार को लगभग 100 मीटर दूर रोक लिया। कार में सवार चार युवक भागने की कोशिश में थे, जिनमें से तीन फरार हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
BPSC Student Protest:प्रशासन की चेतावनी के बाद भी गांधी मैदान में डटे हैं प्रशांत किशोर | India News