India News (इंडिया न्यूज़),Prahlad Teli,Bhilwara News: कोटड़ी डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई और थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर के अनुसार, कोटड़ी थाना सर्किल में रहने वाली लड़की प्रतिदिन की भांति बुधवार सुबह आठ-नौ बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गई। यह लड़की रोजना ढाई बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती है। कल दोपहर बकरियां घर आ गई, जबकि किशोरी नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गये। वे, लापता किशोरी की रिश्तेदारी में तलाश करने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
किशोरी को जला देने की शंका
इसके बाद वे तलाश करते हुये नृसिंगपुर के जंगल की ओर गये, जहां चार से पांच कोयला भट्टियों में से एक भट्टी धधकती मिली, यहां कालबेलिया जाति के लोग अक्सर कोयला बनाते हैं। इसके चलते परिजनों को एक ही भट्टी चलने और उसमें से दुर्गंध आने पर शंका हुई, इस पर जलती भट्टी की राख को लकड़ी से खंगाला तो उसमे चांदी का एक कड़ा मिला। यह कड़ा लापता किशोरी का होने और लाश को जला देने की शंका हुई। इसके बाद ग्रामीण मौके पर जुट गये। रात डेढ़ बजे करीब कोटड़ी पुलिस को सूचना दी गई,
पुलिस व जांच टीमें छानबीन में लगीं
थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और भट्टी की आग को बुझाकर भट्टी सहित आस-पास के स्थान को सुरक्षित करवाते हुये उच्चाधिकारियों को हालात बताये गये। इस पर एएसपी शाहपुरा किशोरी लाल, डीएसपी कोटड़ी श्यामसुंदर विश्नौई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके पर बुलवा लिया। पुलिस ने कोयला बनाने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी फिल्हाल पुलिस व जांच टीमें छानबीन कर रही है।
वहीं घटना के बाद मोके पर पुर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर, उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर सहित सैकड़ो ग्रामीण मोके पर जमा है।
Also Read:
- दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली और आंधी चलने का अनुमान, जानें आज के मौसम का हाल
- Sania And Shoaib Divorce: शोएब और सानिया का हुआ तलाक? क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा बदलाव