Bhopal News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों का अब राजस्थान में दूसरा बसेरा होगा।राजस्थान के मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को लाया जाएगा। मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को बसाने की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं अब केवल केंद्र सरकार के आदेश की देरी है।
-
भारत सरकार लेगी निर्णय
-
भारत सरकार लेगी निर्णय
-
70 साल बाद भारत आए चीतें
भारत सरकार लेगी निर्णय
अभी तक नामीबिया व दक्षिण अफ्रिका से चीतों की दो खेप आ चुकी हैं, चीतों की अगली खेप भारत में लाने से पहले भारत सरकार द्वारा मंथन किया जा रहा है कि अब चीतों को कहां बसाया जाएगा। फिलहाल राजस्थान के मुकुंदरा राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को बसाना है, लेकिन इसके लिए भारत सरकार को निर्णय लेना है कि यहां कब चीते बसाए जाएंगे।
पर्याप्त मात्रा में शिकार
मुकुंदरा हिल्स राजस्थान के चार जिलों कोटा, झालावाड़, बूंदी और चित्तौडग़ढ़ के लगभग 760 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, इस टाइगर रिजर्व में करीब 417 वर्ग किलोमीटर कोर और 342 वर्ग किलोमीटर बफर जोन है। मुकुंदरा के अधिकारियों के अनुसार यहां चीतों के भोजन के लिए चीतल, चिंकारा, सांभर और जंगली सूअर पर्याप्त मात्रा में हैं।
70 साल बाद भारत आए चीतें
70 साल बाद भारत में चीतों को बसाया गया है भारत में चीतों को बसाने के लिए मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क चुना गया है। नामीबिया व दक्षिण अफ्रिका से कूनो नेशनल पार्क में चीते लाए गए हैं कूनो नेशनल पार्क में फिलहाल 23 चीते हैं, जिनमें चार बच्चो भी शाामिल हैं हालांकि, कूनो नेशनल पार्क में फिलहाल 20 चीतों को रखने की क्षमता है।
यह भी पढ़ें- West Bengal: NHRC की टीम का ने किया बड़ा खुलासा, सीएम ममता की असफलता को बताया रामनवनी हिंसा की वजह