India News (इंडिया न्यूज), ACB Action in Jaipur: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की। ACB की टीम ने जयपुर में शनिवार को शिक्षा विभाग के 1 क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अब एसीबी की टीम उससे पूछताछ करने में लगी है। करप्शन के खिलाफ यह कार्रवाई धौलपुर एसीबी की टीम ने किया। कार्रवाई के बारे में धौलपुर एसीबी के एएसपी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी है।
रिश्वत लेते पकड़ा
आपको बता दें कि CB के ASP सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शनिवार को जयपुर के प्रताप नगर इलाके में स्थित मेवाड़ अपार्टमेंट में कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत बाबू सुनील गोयल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सुनील गोयल को ASB ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
3 हजार रुपए पहले ही दे चुका था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरोपी बाबू ने परिवादी से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। परिवादी बाबू को 3 हजार रुपए पहले ही दे चुका था। शनिवार को आरोपी बाबू ने शाला दर्पण पोर्टल को पुनः शुरू कराने के साथ ID पासवर्ड जेनरेट करने के एवज में रिश्वत के 7 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।