India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के दौसा पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए के अवैध मादक पदार्थ से भरा कंटेनर जप्त किया है। जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई में कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रही इनोवा कार भी जब्त की गई है। पुलिस ने मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव रिजल्ट से एक दिन पहले क्या अवध ओझा ने मानी हार? वीडियो शेयर कर बोले- ‘मैं हर सुख-दुख में आपके साथ’

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा

बता दें, एसपी सागर राणा ने एसपी ऑफिस दौसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महवा से जयपुर की ओर अवैध मादक पदार्थ लेकर एक कंटेनर आ रहा है। ऐसे में, सूचना के आधार पर पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र के सीकरी मोड़ पर नाकाबंदी कर कंटेनर को रोका और उसकी तलाशी ली। फिलहाल जांच में कंटेनर के अंदर 386 कट्टों में 70 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए आंकी गई है।

इनोवा कार को किया पुलिस ने किया जब्त

ऐसे में, पुलिस ने कंटेनर के साथ चल रही इनोवा कार को भी जप्त कर लिया, जो कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक, खलासी और इनोवा कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मानपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। दूसरी तरफ, दौसा पुलिस और एजीटीएफ की इस बड़ी कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक और मजबूत कदम उठाया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। एसपी सागर राणा ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की नजर बनी हुई है और ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कंगाल पाकिस्तान फेंकी हुई रोटी की खातिर हुआ इतना मजबूर? चीन को दे दिया ‘जिगर का टुकड़ा’, 2028 में कुछ बड़ा होने वाला है