India News (इंडिया न्यूज),Rajahsthan Land Mafia: राजस्थान में भू माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार ने प्रदेश से भूमाफिया पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है। इसके अनुसार अलग-अलग जिलों में कार्रवाई हो रही है। भू माफियाओं की करतूत कम नहीं हो रही है। धौलपुर में भू माफियाओं ने 140 बीघा जमीन पर कब्जा हुआ था। ऐसे में प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर इस जमीन को मुक्त कराया।

चंगुल से छुड़ाया गया है

आपको बता दें कि धौलपुर के मनिया तहसील प्रशासन ने मंगलवार (7 जनवरी) को विचोला गांव में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके तहत 140 बीघा चारागाह भूमि को भू माफियाओं के चंगुल से छुड़ाया है। भूमि पर JCB के जरिए मुक्त कराया। भू माफिया इस जमीन पर अतिक्रमण कर फसल उपजा रहे थे।

बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्रवाई को लेकर तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने सूचना दी कि राज्य सरकार के निर्देश में और धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के सुपरविजन में सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चल रहा है। जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि मनिया तहसील क्षेत्र में बिचोला गांव में करीब 140 बीघा चरागाह भूमि पर भू माफियाओं ने ज्यादा समय से अतिक्रमण कर रखा है।

तलाक की खबरों के बीच चहल ने किया धनश्री को किया Video Call! फूट-फूट कर रोने लगे पति-पत्नी, सामने आई हृदय परिवर्तन की ‘असली’ वजह