India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: बारां जिले में कोतवाली थाना प्रभारी (CI) योगेश चौहान पर वकील के साथ अभद्रता करने और पारिवारिक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए वकीलों ने गुरुवार को न्यायालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। बता दें, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश दुबे के नेतृत्व में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और न्यायालय में पुलिसकर्मियों के प्रवेश को रोक दिया।

Reagan Airport Plane Crash : पोटोमैक नदी से अब तक 19 शव निकाले गए, जाने राष्ट्रपति ट्रंप ने हादसे के पीछे किसको ठहराया जिम्मेदार?

एसपी कार्यालय पर वकीलों का धरना

बताया गया है कि, वकीलों का कहना है कि बुधवार रात वकील हर्षित सूद और उनके परिवार पर 10-15 बदमाशों ने हमला किया था, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके अलावा, जब वकील शिकायत दर्ज कराने गए, तो सीआई योगेश चौहान ने उनके साथ बदसलूकी की। ऐसे में, इसी को लेकर वकील एसपी कार्यालय पहुंचे और कोतवाली सीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया।

जानें वकीलों की मांग है कि—

1. वकील और उनके परिवार पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।
2. रिपोर्ट दर्ज नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
3. कोतवाली सीआई योगेश चौहान को तत्काल निलंबित किया जाए।

पुलिस प्रशासन का बयान

बता दें, बारां डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि वकीलों ने कोतवाली सीआई पर अभद्रता का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा होना संभव नहीं लगता, लेकिन फिर भी मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई होगी। ऐसे में, वकीलों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। फिलहाल पुलिस प्रशासन अब इस विवाद को हल करने के लिए समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।

अजमेर में चलती कार के बोनट पर स्टंट कर बना रहा था रील! पुलिस ने देखा और फिर…