India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan City Council Scam 2025: शहर में रविवार को एक ऑडियो क्लिप ने तहलका मचा दिया है, जिसमें नगर परिषद के पूल प्रभाग का एक कर्मचारी एक दुकानदार से मरम्मत के बिल पास करने के बदले रिश्वत मांगते हुए सुनाई दे रहा है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। नगर परिषद में चल रही इस गड़बड़ी के पीछे बड़े अधिकारियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।

ऑडियो में खुले भ्रष्टाचार के राज

सूत्रों के अनुसार, नगर परिषद के पूल प्रभाग में विभागीय वाहनों की मरम्मत के नाम पर बिल पास करने के लिए नियमित रूप से रुपए की मांग की जाती है। वायरल ऑडियो में कर्मचारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बिना “खर्चा-पानी” दिए बिल पास नहीं होंगे। ऐसे में नगर परिषद के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

… एक नहीं, दो नहीं, आरोपी ने मासूम बच्ची पर किए 10 से 15 बार तेजधार हथियार से वार, गंभीर

इस सनसनीखेज मामले पर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त तथा डीएसओ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि उनके पास भी यह ऑडियो क्लिप पहुंची है। उन्होंने बताया कि सोमवार को मामले की जांच के आदेश दिए जाएंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह भ्रष्टाचार सिर्फ एक कर्मचारी तक सीमित है या इसके पीछे पूरा नेटवर्क काम कर रहा है?

शहर की सफाई व्यवस्था ठप!

इस भ्रष्टाचार के काले खेल का सीधा असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है। नगर परिषद के पास घर-घर कचरा उठाने के लिए कुल 28 ऑटो टिपर और 20 ई-रिक्शा हैं, लेकिन लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण इनमें से आधे वाहन ही चालू हालत में हैं। करीब 15-16 ई-रिक्शा और 9 ऑटो टिपर पूरी तरह खराब पड़े हैं, जिससे सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहरवासियों का कहना है कि नगर परिषद के भ्रष्टाचार और लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या नगर परिषद प्रशासन इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा या यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।