India News (इंडिया न्यूज),Bikaner Railway Track: राजस्थान के बीकानेर में चौखूंटी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक गंभीर घटना हुई है, जहां रेल पटरियों को जोड़ने वाली फिश प्लेट को जानबूझकर खोला गया। स्थानीय निवासियों ने जब इस स्थिति को देखा, तो तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया। जानकारी के अनुसार, बीकानेर के शहरी क्षेत्र में चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे कुछ युवक रेल पटरी की फिश प्लेट के ज्वाइंटर को खोल रहे थे।

मौके पर पहुंची रेलवे अधिकारियों और RPF की टीम

जब आसपास के लोगों ने इस कृत्य को देखा और शोर मचाया, तो युवक वहां से भाग निकले। रेलवे के अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को तुरंत इस मामले की जानकारी दी गई। घटना के स्थल पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम पहुंची, लेकिन फिश प्लेट को खोलने वाले युवकों का अब तक पता नहीं चल सका। रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को एक साजिश मानने से इनकार किया है।

Manish Sisodia News: AAP सांसद के घर ED की रेड पर मनीष सिसोदिया का तीखा हमला, बोले- ‘हम न रुकेंगे, न बिकेंगे’

स्थानीय नशेड़ियों की हो सकती है करतूत

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह स्थानीय नशेड़ियों की करतूत हो सकती है। यह भी बताया गया कि दो युवकों ने रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट खोलने के बाद रेलवे वर्कशॉप से कुछ लोगों को बुलाकर फिश प्लेट के नट को फिर से कस दिया। राहत की बात यह रही कि जिस वक्त यह फिश प्लेट खुला हुआ था, उस समय इस ट्रैक से कोई ट्रेन नहीं गुजरी, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा की गंभीरता पर सवाल उठाए हैं और अधिकारियों को आवश्यक सुरक्षा उपायों को फिर से जांचने की आवश्यकता का एहसास कराया है।

CM Atishi News: दिल्ली CM आवास में शिफ्ट हुईं आतिशी, 3 दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने किया था खाली