India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर के सम गांव में बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक युवक मुश्ताक (23) के शव को जवाहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और हादसे की जांच कर रही है।

हादसे की जांच जारी..

जानकारी के अनुसार, हादसा सम और कनोई गांव के बीच हुआ। वहां सड़क का काम चल रहा है, इसलिए सिंगल रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी और सामने से आ रहे वाहन से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार मुश्ताक की मौत हो गई।वहीं, एक अन्य बाइक सवार शौकत खान घायल हो गया। साथ ही, दोनों कारों के चालक भी घायल हो गए। तीनों को उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे में शामिल वाहनों को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और मुश्ताक व शौकत को निजी वाहनों से जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मुश्ताक को मृत घोषित कर दिया।

मुआवजा देने की मांग

गंभीर हालत में शौकत को जोधपुर रेफर कर दिया गया। सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया- दोनों वाहनों के चालक लूण की बस्ती सम निवासी सोएब खां पुत्र सुमार खां व धोरीमन्ना बाड़मेर निवासी हुकमाराम पुत्र तगा राम भी घायल हुए हैं।दोनों के परिजन उन्हें उपचार के लिए जोधपुर ले गए हैं, हमने वाहनों को जब्त कर लिया है। अभी तक किसी की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजन अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठे हैं। वे मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Bastar Olympics Amit Shah Visit: जगदलपुर में चरम पर बस्तर ओलंपिक का रोमांच, केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे समापन समारोह में शिरकत