इंडिया न्यूज़(उदयपुर): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राजस्थान के उदयपुर पहुंचे,यहाँ उनका जोरदार स्वागत बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया ,श्री नड्डा माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में आयोजित प्रदेश प्रशिक्षण शिवर का मार्गदर्शन करेंगे.

इस दौरान उदयपुर से माउंट अबू जाने के रास्ते में गोगुंदा कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस ने भाजपा अध्यक्ष का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया.

उदयपुर से माउंट अबू जाने के क्रम में भाजपा अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्त्ता.

अगले साल राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने है इसको देखते हुए भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को काफी अहम माना जा रहा है,इस शिविर के साथ ही भाजपा अपनी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर सकती है,राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस शिविर में आने से इसकी अहमियत समझी जा सकती है.