India News (इंडिया न्यूज़),Jaisalmer: जैसलमेर में दलपत हिंगड़ा को BJP जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर 1 बधाई संदेश की काफी चर्चा हो रही है। यह संदेश किसी पार्टी कार्यकर्ता या समर्थक का नहीं है, बल्कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रूपा राम धनदेव का है। इसे उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद रेगिस्तान की राजनीति काफी गरमा गई है। इस बधाई संदेश के बाद उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि वह BJP में अपनी जगह तलाश रहे हैं, इसी के चलते यह सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। उनके विरोधियों और समर्थकों में सोशल मीडिया पर घमासान भी देखने को मिल रहा है।
चर्चाओं का दौर काफी तेज
उन्होंने खुद की फोटो के साथ इस सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, “श्री दलपत जी हिंगड़ा को BJP जैसलमेर जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.” इस पोस्टर में उन्होंने BJP जिलाध्यक्ष हिंगड़ा की भी तस्वीर जोड़ी । इसी के बाद कयास और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
3 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं
आपकी जानकारी क लिए बता दें कि पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव जैसलमेर से कांग्रेस की टिकट पर 3 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। कभी अपने भाषणों के लिए तो कभी अपनी हथधर्मिता के चलते तो कभी फकीर परिवार से सीधा भिड़ने के चलते चर्चा में रहते हैं। साथ ही RSS से भी उनकी नजदीकी बताई जाती है।