India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Board Time Table 2025: जल्द ही बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले राज्स्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है.
परीक्षाओं की तारीख बदली
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव करने जा रहा है. बता दें कि बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव का कारण रीट परीक्षा को बताया जा रहा है.
Agra News: डीआईजी को थाईलैंड में मौज- मस्ती करना पड़ा भारी, तस्वीरें लीक होते ही योगी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
बोर्ड प्रशासन रीट परीक्षा की तैयारी में जुटा
मिली जानकारी के अनुसार, रीट परीक्षा (REET Exam) 27 फरवरी को होनी है और बोर्ड प्रशासन रीट परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है. बोर्ड प्रशासन रीट परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करेगा. बता दें कि इस बदलाव का असर 20 लाख परीक्षार्थियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन इससे परीक्षार्थियों को एक बड़ा फायदा मिल सकता है कि वो परीक्षा की और अच्छे से तैयारी कर सकते हैं.
कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कब होगी 12वीं की परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में कराई जाएंगी. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च से और 4 अप्रैल तक होनी थी, लेकिन अब मार्च के फर्स्ट व सेकंड वीक से शुरू हो सकती हैं.