India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), BSF Bus Accident: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही बस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुआ। हादसे में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में से एक राजस्थान के धौलपुर जिले का रहने वाला था। जम्मू-कश्मीर हादसे में धौलपुर के जवान की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। शहीद जवान की पहचान धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र निवासी रामकिशोर के रूप में हुई है।
देर शाम परिवार वालों को मिली थी शहादत की सूचना
दरअसल, राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बीएसएफ जवान रामकिशोर के परिजनों को शुक्रवार देर शाम उनकी शहादत की सूचना मिली। जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से आए फोन कॉल में बताया गया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान बडगाम में खाई में गिरी बस में रामकिशोर की मौत हो गई। जवान बेटे की शहादत की खबर सुनकर परिवार सदमे में है। शहीद के गांव दूल्हे राय के घर में सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बड़ी आसानी से लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे दो युवक, पुलिस ने पूछा तरीका, उड़े होश
हादसे में 4 जवानों की हुई थी मौत, और 36 घायल
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीएसएफ के जवान बस से चुनाव ड्यूटी पर कश्मीर जा रहे थे। कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में बस पहाड़ी से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें चार जवानों की मौत हो गई। वहीं 36 जवान घायल बताए जा रहे हैं।
Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले हफ्ते बारिश के आसार कम, तापमान में होगी बढ़ोतरी