India News इंडिया न्यूज), Rajasthan News: बीएसएफ के विशेष महानिदेशक सतीश एस खंडारे सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के लिए क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर पहुंचे हैं। इस तीन दिवसीय दौरे में उनके साथ एमएल गर्ग (आईजी) और विदुर भारद्वाज (डीआईजी, इंटेलिजेंस) भी शामिल हैं, जो फ्रंटियर हेडक्वार्टर, जोधपुर से हैं। ऐसे में, बीकानेर पहुंचते ही उपमहानिरीक्षक अजय लूथरा, कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा तथा उपसमादेष्टा महेश चंद जाट (इंटेलिजेंस) ने उनका स्वागत करते हुए अगवानी की।
‘पैसे और शराब की वजह से केजरीवाल डूबे’…अन्ना हजारे ने ये क्या कह डाला?
सीमा सुरक्षा पर कड़ी नजर
जानकारी के मुताबिक, अपने दौरे के दौरान, खंडारे सीमा सुरक्षा की मौजूदा स्थिति का बारीकी से जायजा लेने के साथ-साथ सीमाओं पर तैनात जवानों से बातचीत करेंगे। इन बैठकों में पाकिस्तान सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधियों और ड्रोन के माध्यम से हो रही ड्रग तस्करी जैसी संदिग्ध घटनाओं पर विशेष चर्चा होगी। अधिकारियों द्वारा इन गतिविधियों को नियंत्रित करने और सीमा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक रणनीति तय की जाएगी। बताया गया है कि, राजस्थान के बॉर्डर एरिया में हाल के दिनों में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उच्च सतर्कता पर हैं। बीएसएफ जवानों को पहले ही हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं, जिससे घुसपैठ की संभावनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा सके।
विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा करेंगे खंडारे
बताआआ दें, इसके अतिरिक्त, खंडारे विभिन्न सीमा चौकियों का दौरा करेंगे और तैनात जवानों से संवाद करते हुए उनकी तैयारियों और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की समीक्षा करेंगे। सुरक्षा स्रोतों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे सर्विलांस सिस्टम, नाइट विजन कैमरा, थर्मल इमेजिंग डिवाइस तथा अन्य तकनीकी साधनों की कार्यक्षमता का भी निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरे के दौरान बीएसएफ के अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से सुरक्षा स्थिति का जायजा लेकर, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त निर्देश जारी कर सकते हैं।