India News (इंडिया न्यूज),Udaipur: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे की SUV गाड़ी रविवार सुबह 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में मंत्री के 23 साल बेटे प्रद्युम्न खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंत्री के गांव निचला फलां से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुआ। ग्रामीणों के अनुसार  गांव से कोटड़ा बाजार की तरफ रोड किनारे गहरे गड्ढे में उनकी गाड़ी गिर गई थी। हादसे के बाद प्रद्युमन बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत गाड़ी में से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल में रेफर  किया।
 

गड्ढे में गिर गई

आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि मंत्री के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी गांव से कोटड़ा बाजार के लिए निकले थे। वापस आते  समय रोड पर अचानक कुत्ता आ गया था। कुत्ते को बचाने के लिए प्रद्युमन ने उसे बचाने की कोशिश की। इतने में वे संतुलन खो बैठे। संतुलन बिगड़ते ही गाड़ी सड़क छोड़ते हुए गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे के दौरान धमाके की आवाज आई तो आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर आए। जब उन्होंने देखा कि गाड़ी मंत्री के बेटे की है तो उन्होंने तुरंत सीसे तोड़ कर प्रद्युमन को बाहर निकाला और दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा रविवार 16 फरवरी की सुबह करीब साढे 9 बजे हुआ। ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया। उदयपुर के एमबी अस्पताल के आईसीयू में प्रद्युमन का उपचार चल रहा है। हादसे से पहले मंत्री बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर पंचायत समिति में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द किया और उदयपुर लौट आए। एमबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन का कहना है कि प्रद्युमन के सीने में अंदर की चोट लगी है। हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है।